जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जालौन के जिलाधिकारी डॉ़ दिनेश चन्द्र द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ़ कौस्तुभ के साथ रविवार को आगामी महाशिवरात्रि के पावन पर्व के दृष्टिगत त्रिलोचन महादेव धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम महादेव के चरणों में नमन करता हूं। यह भूमि सनातन धर्म की ऊर्जावान आभाषीय सांस्कृतिक गरिमा से प्रकाशमान है। मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण किया गया है।
यह भी देखें : कचरा बीनने वालों को भी मिलेगा ‘नमस्ते योजना’ का लाभ
उन्होंने आगामी महाशिवरात्रि पर्व के संबंध में मंदिर के पदाधिकारीगण तथा संबंधित अधिकारीगण के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि त्रिलोचन महादेव मंदिर परिसर सहित अन्य मंदिर/शिवालय में साफ सफाई होनी चाहिए कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी से अपील किया कि प्लास्टिक तथा पॉलीथिन का प्रयोग ना करें। मंदिर परिसर में स्थित दुकानों पर भी पॉलीथिन का प्रयोग नहीं होना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने चाहिए। श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध तरीके से दर्शन कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी श्रद्धालु आएंगे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
यह भी देखें : धर्म के रुप में एक है हर सनातनी: पवन कल्याण
उन्होंने कहा कि प्रयागराज तपोभूमि पर महाकुंभ होने के कारण इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतज़ाम गए है। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि महादेव ने हमारा चुनाव श्रद्धालुओं को दर्शन कराने हेतु किया है। इस भाव के साथ सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। सीसीटीवी पर्याप्त की संख्या में लगे होने चाहिए तथा सक्रिय अवस्था में होने चाहिए। इस दौरान श्रद्धालुओ हेतु सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर एसपी सिटी अरविन्द कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण मंदिर प्रशासन से जुड़े पदाधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।