सुबह दिबियापुर आवास पर पहुंचा शव, गांव अजमतपुर में अंत्येष्टि, हार्ट अटैक से हुआ निधन
औरैया: जम्मू में तैनात औरैया के दिबियापुर निवासी बीएसएफ जवान राम सिंह पाल का तैनाती स्थल पर गत दिवस हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। रविवार सुबह शव लेकर बीएसएफ की टुकड़ी उनके आवास दिबियापुर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। शव से लिपटकर परिजन अपना होश खो बैठे।
मूल रूप से दिबियापुर क्षेत्र के गांव अजमतपुर निवासी राम सिंह पाल का दिबियापुर में औरैया रोड पर अतुल फिलिंग स्टेशन के पास आवास है, जहां उनके परिजन रहते हैं। वर्तमान में राम सिंह की जम्मू में तैनाती थी, तैनाती स्थल पर गत दिवस उनका निधन हो गया। शनिवार को उनका पार्थिक शरीर विशेष मेडिकल विमान से जम्मू से दिल्ली लाया गया जहां से रविवार सुबह शव को उनके निवास दिबियापुर लाया गया ,जहां कुछ देर अन्तिम दर्शन के बाद शव अंत्येष्टि के लिए पैतृक निवास अजमतपुर गांव ले जाया गया। देश के लिए लड़ते हुए तैनाती स्थल जम्मू में अंतिम सांस लेने वाले रामसिंह पाल की मौत की खबर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। युवा धनगर समाज के जिला अध्यक्ष संजीव धनगर, डॉक्टर केएस पाल,शिक्षक अजय पाल, बारेलाल पाल, मजिस्टर सिंह पाल, अजय पाल सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।