Home » एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी गांव में भय ब्याप्त

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी गांव में भय ब्याप्त

by
एक ही रात में  तीन घरों में लाखों की चोरी गांव में भय ब्याप्त
एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी गांव में भय ब्याप्त

पुलिस का कहना जल्द ही चोरियों का होगा खुलासा

फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम दखलीपुर में अज्ञात चोरों ने अलग अलग मोहल्ले में तीन घरों में लाखो की चोरी करके सनसनी फैला दी एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और पीड़ितों को घटना के जल्द खुलासा करने का भरोसा दिया।
फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम दखलीपुर में शनिवार की रात अज्ञात चोर स्व ब्रह्महेश शुक्ला के घर की दीवार फांदकर उनके घर मे घुस गए घटना के वक्त परिवार के लोग छत पर सोए हुए थे |

यह भी देखें : खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग

चोरों ने उनके घर के दो कमरों का ताला तोड़कर एक कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमे रखा उनकी पत्नी सरला देवी का लगभग एक लाख रुपये का जेवर और बीस हजार की नकदी व दूसरे कमरे में बड़े बक्से का ताला तोड़कर उसमे रखा उनकी पुत्र बधू रोमा शुक्ला का लगभग डेढ़ लाख का जेवर चोरी कर लिया।चोरों ने दूसरी घटना गांव के ही सईद खां के यहां की चोर उनके घर की छत से जीने के रास्ते उतरकर घर के कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमे रखा सईद की पत्नी शमशीदा का लगभग दो लाख रुपये का जेवर और घर के दूसरे कमरे का कुंडा काटकर उसमे रखी अलमारी का ताला तोड़कर वहीद की पत्नी नूरजहां का ढाई लाख का जेवर व पन्द्रह हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।

यह भी देखें : गुरु पूर्णिमा पर जिले में जगह जगह हुआ हवन व विशाल भंडारे का आयोजन

चोरों ने उसी कमरे में रखे बक्से का भी ताला तोड़ा और उसमे रखा वहीद ख़ाँ की मृतक बहन रुकसाना का भी लगभग एक लाख का जेवर पार कर दिया।घटना के वक्त पूरा परिवार घर की छत पर सो रहा था। तीसरी घटना गांव के ही कमल किशोर शुक्ला के यहां हुई जहां घुसे चोरों ने कमरे में रखे ताला बंद बक्से का कुंडा तोड़कर पांच हजार की नकदी चुरा ले गए।

यह भी देखें : गल्ला देने को कहा तो राशन विक्रेता ने खोया आपा प्रधान के साथ कर दी मारपीट

चोर चौथी घटना को अंजाम देने के लिए जय प्रकाश दोहरे के घर मे जा घुसे जहां वह कमरे का ताला तोड़ पाते इससे पहले ही आहट से जगार होने पर घर वालो ने शोर मचा दिया जिस पर चोर भाग निकले ग्रामीणों ने रात में ही उनकी तलाश की लेकिन चोरों का कहीं कोई भी पता नहीं चला । ग्रामीणों ने 112 नम्बर पर चोरी की सूचना दी । सूचना पर पुलिस गांव पहुची और जांच पड़ताल की। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरियों का खुलासा कर दिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News