औरैया | अछल्दा औरैया महेवा रोड़ स्थित एक रिटायर पीएसी का जवान अपने परिवार के साथ कुछ दिनों से गांव में रह रहा था यहाँ घर पर ताला लगा हुआ था पड़ोसियों द्वारा घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा तो पूर्व कर्मी को सूचित किया गया उसके आने के बाद वह घर के अन्दर पहुंचा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था तथा गृहस्थी का सामान सहित जेवरात भी चोरी हो चुके थे पीड़ित ने थाना में सूचना दी मौके पर थाना पुलिस द्वारा मुआयना किया गया l कस्बा स्थित महेवा रोड़ पर पीएसी से रिटायर्ड कर्मी ओम प्रकाश यादव पुत्र जनक सिंह निवासी बावला पुर थाना मंगलपुर ने अपना मकान महेवा रोड़ स्थित बद्रीधाम गेस्ट हाउस के पास बनवाया था वह 4 जून को अपनी अपनी एवं बच्चों के साथ अछल्दा स्थित घर पर ताला लगाकर अपने पैतृक गांव बावला पुर गये हुये थे |
यह भी देखें : विश्व को भारत पर भरोसा है और भारत को मोदी पर भरोसा है- रिया शाक्य
शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों ने उनके घर मेन दरवाजे के ताला टूटा हुआ देखा तो अड़ोस पड़ोस के लोग एकत्रित होकर पूर्व पीएसी जवान को सूचना दी जानकारी मिलते ही परिवार सहित वह वापिस आ गये उन्होंने घर के अन्दर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गये घर के अन्दर लगी एलईडी टीवी,इन्वर्टर व अलमारी तोड़कर सोने की चेन , कान के बाला, तोड़ा कंधनी,ॐ की माला, चूड़ा,4 अंगूठी एवं कपड़े सहित अन्य सामान चुराकर चोर रफूचक्कर हो गये घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने घटना स्थल का मुआयना किया थाना में पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गयी है वही थानाप्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जायेगा l