औरैया। थाना कोतवाली क्षेत्र के निगड़ा निवासी भारतीय जनता पार्टी के नेता भूरे चौबे की किराने की दुकान अनुज किराना स्टोर के नाम से करमपुर तिराहा पर ठेका देशी शराब के बगल में परचून की बड़ी दुकान है । बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा भाजपा नेता की दोनों दुकानों का दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की गई आज सुबह जब पड़ोस में रहने वाले जागे तो उन्होंने शटर व ताले टूटे देखे तो उन्होंने तत्काल फोन कर भाजपा नेता को सूचना दी । दुकान पर पहुँचकर भाजपा नेता ने शटर व ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए उन्होंने देखा की काउंटर की गोलक में रखे वाइस हजार रुयपे भी चोर ले गए ।
यह भी देखें : सीआईएसएफ भर्ती में दौड़ लगा रहे फिर 4 अभ्यर्थी हुए बेहोश
घटना की तत्काल सूचना सदर कोतवाल के सीयूजी नंबर पर दी लेकिन नंबर नहीं लगा । उसके बाद सूचना क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्रनाथ यादव को दी तत्काल मौके पर सदर कोतवाल ने पहुँचकर छानवीन की । वही दुकान के पास खड़े एक ट्रक चालक का मोबाइल व पाँच हजार रूपये भी चोर ले गए । भाजपा नेता भूरे चौबे ने बताया कि इससे पूर्व भी हमारी दुकान की पिछली पांच बार चोरियां हो चुकी हैं लेकिन एक भी घटना का अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है , जल्द जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की ।