उदयपुर। देवी- देवताओं के प्रति आस्था रखने वाले लोगों पर एक चोट मारी गई हैं। यह मामला उबश्वर महादेव मंदिर की उपरी पहाड़ी पर मौजूद पूर्ण रूप से स्थित वैष्णों देवी के मंदिर में अचानक चौरी हो गई और इतना ही नहीं इसके बाद मंदिर में मौजूद मूर्तियों को पूर्णत तोड़ा गया । हालांकि, इस बात की जानकारी मिलते ही मंदिर के पुजारी ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया और मामलें की गहराई से जांच- पड़ताल चल रही हैं।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अज्ञात चोरों ने मंदिर से आभूषण और दान पेटी से नकद राशि चुराने के प्रयास में मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि जब उन्होंने सुबह मंदिर का कपाट खोला तो सब कुछ बिखरा हुआ मिला।
यह भी देखें : पांच लोगों ने तनाव के चलते दी जान
मंदिर में कोई सीसीटीवी नहीं लगा था। इसलिए चोर कौन थे, पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि उदयुपर में इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ हैं।क्योंकि, मंदिर में संपत्ति को तो लूटा गया ही बल्कि मूर्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया । इस बात से राजस्थान सरकार पर एक प्रश्न चिंह खड़ा हो गया हैं। हालंकि, इस घटना को लेकर मंदिर के पुजारी में व्यक्त किया कि वह स्थिति को देखकर हैरान हो गये हैं, उन्हे यकीन नहीं हो रहाकि मंदिर में संपत्ति से लेकर मूर्तियों के साथ अतुल्य दृश्य देखने को मिला हैं।