अयाना। थाना पुलिस ने सोमवार सुबह गश्त के दौरान नवादा ज्वाला प्रसाद निवासी अजय कुमार को गांव के बाहर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर बीती 29 अप्रैल को नवादा ज्वाला प्रसाद से चोरी हुए ट्रैक्टर को सेगनपुट्ठा स्थित एक भट्टे से बरामद किया।
थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के चाचा अरविंद कुमार ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी व दो अज्ञात के खिलाफ ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।