फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र निवासी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान राम पर अशोभनीय टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई थी। पुलिस ने रविवार को उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी देखें : योगी ने प्रयागराज में जारी किया महाकुंभ का लोगो
थाना नगला खंगर के प्रभारी गिरीश कुमार के अनुसार युवक पृथ्वीराज पुत्र विनोद कुमार नए सोशल मीडिया पर भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। पुलिस विभाग के सोशल मीडिया सेल ने कार्रवाई करते हुए युवक पृथ्वीराज को चिन्हित करते हुए रविवार को गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।