- युवक घर से मंडी टहलने जा रहा था
दिबियापुर । नगर में बीती रात करीब 9बजे सड़क पर टहल रहे एक युवक को अपाचे सवार बदमाशों ने गोली मार दी। और मौके से फरार हो गए। इसको लेकर दिबियापुर थाने में विकास तिवारी पुत्र बृजकिशोर तिवारी ने दर्ज कराए मामले में बताया कि वह रात 9बजे खाना खाने के बाद मण्डी समिति की ओर प्रतिदिन की भाँति टहलने जा रहा था,
यह भी देखें: टीबी मरीज को गोद ले सकता है कोई भी सक्षम व्यक्ति
दो अपाचे बाइक सवार लडके आये और पिस्टल से दो फायर की जिसमे एक गोली मेरे दाहिने घुटने मे लगी उस समय मेरे साथ शिवम यादव, दीपक पाल व गोविन्द हरि थे। बाइक सवार फायर करने के बाद बेला रोड की ओर भाग गये | भागते समय बाइक सवार की टोपी गिर गयी जो कि थानाध्यक्ष को जमा करा दी। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।