Site icon Tejas khabar

युवकों ने कुत्ते को बेरहमी से मार डाला, दर्दनाक हुई मौत

युवकों ने कुत्ते को बेरहमी से मार डाला, दर्दनाक हुई मौत

युवकों ने कुत्ते को बेरहमी से मार डाला, दर्दनाक हुई मौत

औरैया | घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद, विडियो देखकर लोगों की रूहं कांप जायेगी, बहशी युवकों ने किस तरह दिया घटना को अंजाम युवकों ने पहले कुत्ते को पास बुलाकर दुलारा प्यार किया, कुत्ता युवक की भावनाओं को नही समझ पाया और उसके साथ मस्ती भी करने लगा, उस युवक ने कुत्ते को कुछ दूर लेकर गया,फिर दुसरे युवक ने कुत्ते के गले में रस्सी बांध दी , कुत्ता कुछ समझ पाता, उसके पहले ही युवक ने कुत्ते को सड़क पर पटकना शुरू कर दिया कुत्ता बचाव के लिए आवाजें लगाने लगा उसको बचाने के लिए एक कुत्ता उसका जो साथी था |

यह भी देखें : चंद्रयान-3 के रोवर को मिली रासायनिक वस्तुएं, हाइड्रोजन की तलाश जारी

उसके इर्द-गिर्द घुमने लगा और अपने साथी को बचाने का प्रयास करने लगा,पर बहशी बने युवक ने कुत्ते को सड़क पर रस्सी के सहारे कई बार पटका, इसके बाद अपने घर के बहार ले जाकर कुत्ते को लेटाकर ईंट से किये कई वार, कुत्ते की हुई दर्दनाक मौत, तमाशबीन बने रहें लोग, कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए लगाता रहा इंसानों से गुहार, पर बहशी बने इंसानों के आगे तमाशबीन लोगो चुप्पी बंद, कुत्ते की दर्दनाक मौत से लोगों में आक्रोश,

यह भी देखें : ‘इंडिया’ 2024 में करेगा एनडीए को सत्ता से बेदखल: शिवपाल

सदर कोतवाली क्षेत्र के कखावतू कांशी राम का है मामला पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद,

आज एक गाना हाथी मेरा साथी का याद आ गया,

जब जानवर कोई इंसान को मारे,कहते है दुनिया में वहशी उसे सारे, एक जानवर की जान आज इंसानों ने ली है, चुप क्यों हैं संसार आपको बताते चलें औरैया शहर के दिबियापुर रोड पर बनी कांशी राम कखावतू कालोनी ब्लाक नंबर 17 में किराये पर रहने वाले के पुत्र को कुत्ते ने काट लिया था, लोगों के मुताबिक पुत्र कुत्ते के साथ छेड़छाड़ कर रहा था,तभी कुत्ते ने अपने बचाव में पुत्र को काट लिया, इससे आक्रोशित पुत्र के पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुत्ते को बडी बेरहमी से मारा पीटा इसके बाद रस्सी के सहारे लिटाकर कुत्ते के मुंह पर ईंट से किये कई वार कुत्ते की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,

बहशी बने युवकों ने कुत्ते को तबतक मारते रहे जबतक उसकी मौत नही हो गयी, और तमाशबीन खड़े लोग चुप्पी साधे रहें

Exit mobile version