प्रधान पर युवक ने लगाया जान लेवा हमले करने का आरोप

उन्नाव

प्रधान पर युवक ने लगाया जान लेवा हमले करने का आरोप

By

July 29, 2021

प्रधान पर युवक ने लगाया जान लेवा हमले करने का आरोप

उन्नाव । जहां प्रधान पर गुंडई करने का आरोप लगा है, अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जनसार गांव में युवक के साथ मारपीट की व अवैध असलहे से फायरिंग की गई है । समिति के तालाब में सिंघाड़ा की बेल डालने गए युवक से प्रधान और उसके समर्थकों पर मारपीट, गाली-गलौज, अभद्रता व फायरिंग करने का आरोप पीड़ित युवक ने लगाया है । वहीं डायल 112 की पुलिस बुला कर प्रधान द्वारा पुलिस के सामने मारपीट करने का आरोप भी है, थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़ित पक्ष ने उन्नाव एसपी से न्याय की गुहार लगाई है । जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है, वहीं सीओ हसनगंज का कहना है की मुक़दमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

यह भी देखें : एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल पर प्रशासन सख्त

उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र जनसार गांव में तालाब में सिंघाड़ा डालने को लेकर प्रधान व समिति के सदस्य विनोद से लगान न जमा करने पर विवाद हो गया । प्रधान और युवक के बीच हाथापाई हुई । पीड़ित युवक का आरोप है कि प्रधान की तरफ से असलहे से फायरिंग की गई है जो उसकी आँख के पास से छू कर निकल गई । पीड़ित विनोद ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की गई है, पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि गांव का तालाब है, जो समिति के नाम से दर्ज है । हमने ठेके पर ले लिया ।

पीड़ित ने बताया की उसमें सिंघाड़ा डालने गए थे, 3 महीने पहले हमने उसको नपवा दिया था, उसमें पानी भर गया, जब हम उसे सिंघाड़ा डालने गए मौजूदा जनसार के प्रधान ने 112 को फोन किया । पीड़ित ने बताया की हम लोग वहां पर सिंघाड़ा डाल रहे थे, हमसे गाली-गलौज शुरू कर दिया, हमने मना किया तो प्रधान ने अपने दो भाईयों के साथ मिलकर हमारे साथ हाथापाई की । वहीं पीड़ित ने डायल 112 के सामने फायरिंग करने का आरोप लगाया । पीड़ित ने आरोप लगाया की डायल 112 के पुलिसकर्मी हमें ही दौड़ा कर पकड़ रहे थे, जब थाने पर गए कोई कार्रवाई नहीं हुई, प्रधान के पक्ष में पूरा थाना है । जब थाने में नहीं सुनी गई तो एसपी के चौखट पर पहुचे हैं ।

यह भी देखें : जज की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सीबीआई से जांच की मांग

वहीं एसपी आनन्द कुलकर्णी से पीड़ितों के न्याय की गुहार लगाने के बाद अजगैन पुलिस हरकत में आई । पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया । वहीं इस मामले में सीओ हसनगंज राजकुमार शुक्ला ने बताया कि थाना अजगैन के जनसार के मजरे सिडनी खेड़ा में सिंघाड़ा डालने को लेकर विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई । सीओ ने बताया की वहां फायरिंग भी हुई । सीओ का दावा है की फायरिंग में कोई चोट नहीं आयी है, आरोपी की हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

यह भी देखें : पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमााश गिरफ़्तार