Tejas khabar

बहिन का तिलक चढ़ाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

accident
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के फफूंद क्षेत्र में रविवार को अपनी चचेरी बहन का तिलक चढ़ाने मोटरसाइकिल से जा रहे युवक की अज्ञात कार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानपुर देहात के औरंगाबाद मंगलपुर निवासी सुनील (22) अपने साथी शीलू पुत्र सुरेश बाबू के साथ आज अपनी चचेरी बहन का तिलक चढ़वाने अपाचे मोटरसाइकिल से अजीतमल क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर जा रहा था। वह फफूंद बाबरपुर रोड़ पर जुआ पुल के पास पहुंचा ही था कि तभी अज्ञात कार की चपेट में आ गया, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी देखें…पहली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन देर रात पहुंची फफूंद स्टेशन, 11 यात्री उतरे

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल शीलू को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी सैंफई के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें…5 और मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से मिली छुट्टी, भेजे गए घर

Exit mobile version