Tejas khabar

युवक को उसके दोस्त ने मारी गोली-गम्भीर हालत में सैंफई रिफर

युवक को उसके दोस्त ने मारी गोली-गम्भीर हालत में सैंफई रिफर

इटावा से दोनो साथ में आये थे फफूंद बाईपास पर मारी गोली

फफूंद । इटावा से फफूंद बाईपास पर साथ आये दोस्तों की आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और देखते ही देखते अचानक एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से गम्भीर अवस्था को देखते हुए उसे सैफई रिफर कर दिया गया

यह भी देखें : रात्रि कालीन भत्ता में कटौती के विरोध में स्टेशन मास्टर ने मोमबत्ती जलाकर किया काम

जनपद इटावा के मोहल्ला मेवाती टोला निवासी क़ासिर पुत्र वाहिद अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ कार से फफूंद होकर गुजर रहे थे। देर रात लगभग 8 बजे फफूंद पाता बाईपास पर पहुंचते ही कार रोककर यह लोग उतरे और इनमें किसी बात को लेकर बहस होने लगी बात इतनी बढ़ी की उन युवकों में शामिल एक युवक ने कासिर के गोली मार दी जो उसके बाएं कंधे में घुसकर पार हो गयी। गोली लगते ही क़ासिर सड़क पर गिर गया और उसके साथ आये साथी कार लेकर भाग निकले। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल क़ासिर को अस्पताल ले गयी जहां उसकी गम्भीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे सैफई रिफर कर दिया।गोली किसने मारी और क्यों मारी इसको लेकर पुलिस का कहना है कि अभी युवक बोल नहीं पा रहा है । अभी घटना की कोई तहरीर नहीं दी गयी है।

यह भी देखें : त्यौहारों को लेकर नई गाइड लाइन हुई जारी

Exit mobile version