तेजस ख़बर

इसी माह युवक की थी शादी, डंपर की चपेट में आने से हुई मौत

औरया: जिले के दिबियापुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया ।काफी समझाने के बाद लगभग तीन घंटे के बाद जाम खुला।
गुरुवार सुबह लगभग 07 बजे थाना दिबियापुर की चौकी हरचन्दपुर क्षेत्र के ग्राम खरगपुर निवासी लाल सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक मकान के आज पड़ने वाले लेंटर के लिए कुछ सामान लेने मोटरसाइकिल से रामगढ़ जा रहा था, वह गांव से कुछ ही आगे निकला था कि दिबियापुर बिधूना मार्ग पर बगिया के सामने डंपर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हे गया।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे आक्रोषित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। घटना और मार्ग जाम होने की जानकारी होते ही दिबियापुर थाने सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ के काफी समझाने व आवश्यक कार्रवाई के आश्वासन के बाद लगभग 11 बजे परिजन व ग्रामीणों ने जाम खोला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि चालक डंपर को मौके पर छोड़कर भाग जाने में सफल हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

अंडों से निकलकर चंबल की गोद में पहुंचे 500 नन्हें घड़ियाल

मृतक की इसी माह होनी थी शादी
परिजनों ने बताया कि मृतक दीपक की इसी माह के अंतिम सप्ताह में शादी थी, जिस कारण मकान निर्माण सहित घर में अन्य तैयारियां घर पर चल रही थीं। आज मकान का लेंटर पड़ना था जिसके लिए मिस्त्री ने कुछ सामान लाने को कहा था जिसे लेने वह रामगढ़ जा रहा था और घर से कुछ ही दूरी पर ये हादसा हो गया। मृतक का चाचा गांव का प्रधान है।

औरैया में दो वर्षीय मासूम कोरोना पाॅजीटिव

Exit mobile version