- शोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
- थाना क्षेत्र के गांव मुड़ेना रामदत्त का मामला
- वहीं गांव में कुछ और तरह की ही सुगबुगाहट
फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव मुड़ेना रामदत्त में अपने चाचा को खाना देने जा रही नाबालिग युवती को चाचा के दोस्त ने रास्ते मे रोक कर के खाना फेंक दिया और छेड़छाड़ करने लगा । युवती के चिल्लाने पर उसके चाचा को आता देख युवक भाग गया। चाचा भतीजी को लेकर युवक के घर पर शिकायत करने गया तो चाचा को उनके घर वालों ने पकड़ कर कमरे में बंद करके हाथ पैर बांध दिये और लाठी डंडे तथा चकुओं से उस पर वार किए जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने जांच पड़ताल कर थाना पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के बड़े भाई से तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर आरोपियों को शांति भंग में चालान कर दिया। पूरी घटना का वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस ने डाक्टरी रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा तरमीम कर लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव मुड़ेना रामदत्त में घटी घटना 13 जून 2021 की रात्रि की है । मोहित गुप्ता पुत्र राम चन्द्र गुप्ता 13 जून की रात्रि में खेतों पर मूंग उठा रहे थे। रात्रि में उसकी भतीजी लक्ष्मी अपने चाचा को खाना देने के लिए खेतों पर जा रही थी जैसे ही वह खेतों के पास पहुंची तभी मोहित गुप्ता का दोस्त गांव निवासी मंगल सिंह पुत्र श्री प्रसाद ने रास्ते में उसे रोक लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा तो उसने बचने के लिये चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया । चीख पुकार की आवाज सुनकर चाचा मोहित गुप्ता को आता देख मंगल सिंह भाग गया ।
चाचा ने भतीजी की बात सुनी तो वह मंगल सिंह के घर शिकायत करने पहुंचा तो वहां पर मौजूद मंगल सिंह व अन्य लोग मोहित को घर में खींच ले गये और लाठी डंडे से मारपीट करने के बाद हाथ रस्सी से बांध कर चाकुओं से वार किये जिससे वह बुरी तरह से घायल व जख्मी हो गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने उसके परिजनों को जानकारी दी ।जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के बड़े भाई गुंजन की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर आरोपी श्री प्रसाद व उनके पुत्र मंगल सिंह को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। पुलिस ने डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा तरमीम कर लिया है । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि घायल के भाई की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली गई थी । घायल की डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाकर मुकदमा तरमीम कर दिया गया है ।
वहीं इस घटना की सच्चाई जानने के लिये हमारी तेजस खबर की टीम जब गांव पहुंची और ग्रामीणों से इस घटना के बारे में पूंछा तो मामला कुछ और ही निकल कर सामने आया ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था जिससे युवक को घर में बंद कर मारा पीटा और जख्मी कर दिया ।