Home » युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर दी जान

युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर दी जान

by
गोली लगने से युवक हुआ घायल, पुलिस जांच में जुटी
  • समरथपुर राधा वाटिका के समीप घटी घटना
  • आपसी झगड़ा होने के बाद पत्नी के मायके जाने पर उठाया आत्मघाती कदम

औरैया। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत आनेपुर के मजरा समरथपुर राधा वाटिका मैरिज होम के समीप शुक्रवार की सुबह एक युवक ने अपने घर पर ही आपसी विवाद होने पर पत्नी के मायके चले जाने के कारण घर में ही फांसी लगा ली। जानकारी होने पर लोगों ने उसे फांसी के फंदे से नीचे उतरा और एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल ले आये जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। मृतक नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था बताया जाता है कि उसके दो पुत्रियां व एक पुत्र है।

यह भी देखें : सरल ऐप के माध्यम से होगा छात्र छात्राओं का निपुण एसेसमेंट टेस्ट

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समरथपुर मूल निवास ग्राम भासौन थाना अयाना निवासी ठाकुर संदीप 30 वर्ष पुत्र सुमन सिंह विगत कुछ वर्षों से औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समरथपुर में अपनी निजी मकान में पत्नी एवं बच्चों के साथ रहता था, जबकि उसके माता-पिता एवं भाई गांव में ही रहते हैं। युवक नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था जो रक्षाबंधन के त्योहार पर घर आया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी ललिता देवी व बच्चे रहते थे। रक्षाबंधन त्यौहार पर शराब के नशे में पत्नी ललिता देवी से आपसी विवाद हो गया। जिसके चलते वह बच्चों के साथ अपने मायके जनपद हमीरपुर 2 दिन पहले चली गई। इसी बात से क्षुव्द्ध होकर युवक ने अपने घर के अंदर कमरे में लगे सीलिंग फैन के कुंडे में अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी के फंदे पर झूल गया।

यह भी देखें : घोसी विधानसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के जीतने पर सपाईयो ने मनाया जश्न

शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे लोगों द्वारा काफी खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ दिया और युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही युवक के माता-पिता एवं दूसरा पुत्र रामविलास व उसकी पत्नी भी मौके पर पहुंचे। दूरभाष के माध्यम से पत्नी के मायके वालों को भी सूचना दी गई है।

यह भी देखें : बच्चों व गर्भवती के लिए वरदान है टीकाकरण, समय से कराएं – सीएमओ

अस्पताल में मृतक युवक के पिता सुमन सिंह एवं भाई रामविलास ने बताया कि शराब पीकर संदीप झगड़ा फसाद करता रहता था। इसी के चलते नाराज होकर उसकी पत्नी मायके चली गई, तभी संदीप ने फांसी लगाकर आत्मघाती खत्म उठाया है। बताया जाता है कि मृतक युवक के दो पुत्रिया अनन्या आठ वर्ष एवं शांति चार वर्ष के अलावा एक पुत्र डेढ़ वर्ष का है। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को देखते ही महत्वपूर्ण कर दिया, जिस पर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News