Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा युवक ने खाना खाया और फिर होने लगी खून की उल्टियां, अस्पताल में चिकित्सकों ने कर दिया मृत घोषित

युवक ने खाना खाया और फिर होने लगी खून की उल्टियां, अस्पताल में चिकित्सकों ने कर दिया मृत घोषित

by
युवक ने खाना खाया और फिर होने लगी खून की उल्टियां, अस्पताल में चिकित्सकों ने कर दिया मृत घोषित

युवक ने खाना खाया और फिर होने लगी खून की उल्टियां, अस्पताल में चिकित्सकों ने कर दिया मृत घोषित

  • इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र की घटना
  • हाईवे किनारे एक मकान में रह रहा था 27 वर्षीय युवक
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • साल भर पहले हार्ट अटैक से पिता की हो गई थी मृत्यु

इटावा। जसवंतनगर परसौआ के मूल निवासी तथा हाइवे स्थित मकान में रहने वाले 27 वर्षीय एक युवक को खाना खाने के बाद खूनी उल्टी होने पर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुमित यादव उर्फ तेजेन्द्र पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद वर्तमान में हाइवे किनारे इटावा की ओर मैरिज होम के समीप रह रहा था। उसने दोपहर में लगभग 2 बजे खाना खाया उसके उपरांत उसे खूनी उल्टी और दस्त शुरू हो गए। परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहा ऑन ड्यूटी पर तैनात डॉ. वीरेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अतुल प्रधान व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी सीएचसी पहुंचे।

यह भी देखें : परशुराम सेवा समिति इटावा ने हाईस्कूल व इंटर के 50 मेधावियों को सम्मानित किया

परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे काफी देर समझाने बुझाने के बाद वे तैयार हुए। सीओ अतुल प्रधान के निर्देश पर एसआई कपिल चौधरी ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ अतुल प्रधान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने पर घटना के बारे में स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। को-ऑपरेटिव से रिटायर्ड उसके पिता की मौत साल भर पहले हार्ट अटैक से हुई थी ,जिसके बाद परिवार का भार सुमित के कंधों पर था। सुमित की मौत ने बाकी परिवार को झकझोर कर रख दिया। उसकी मां सुशीला देवी, गर्भवती पत्नी रश्मि व बहनों संगीता, श्वेता, हिमांशी, यशी का रो रो कर बुरा हाल था।

यह भी देखें : तीन सितंबर से शुरू होगा चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,पोस्टर रिलीज

You may also like

1 comment

Leave a Comment