औरैया । अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्वा बाबरपुर के फफूंद रोड स्थित एक रेडीमेड की दुकान चलाने वाली महिला व उसके पुत्र को चाकू मारकर युवक भाग गया। दोनो को सी एच सी अजीतमल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी गीता देवी पत्नी स्व0 दीप चंद्र गुप्ता, फफूंद रोड पर अपने स्वयं के मकान में बनी दुकान में रेडिमेड कपड़ों की दुकान किए है। रविवार को वह अपने पुत्र श्याम के साथ दुकान पर बैठी थी। तभी मोहल्ले का ही एक युवक उसकी दुकान पर आ गया।
यह भी देखें : ‘माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’ वक्तव्य ट्विटर पर हुआ टाप ट्रेंड
और श्याम के कमर में चाकू मार दिया। जब गीता अपने पुत्र को बचाने पहुंची तो उसे भी पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर युवक भाग गया। दोनों को घायलावस्था में कोतवाली पुलिस ने सी एच सी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों मां बेटे को रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपित भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।