Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी कार्यक्रम के चौथे सीजन की लिखित परीक्षा हुई, 300 से अधिक ने किया प्रतिभाग

कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी कार्यक्रम के चौथे सीजन की लिखित परीक्षा हुई, 300 से अधिक ने किया प्रतिभाग

by
कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी कार्यक्रम के चौथे सीजन की लिखित परीक्षा हुई, 300 से अधिक ने किया प्रतिभाग

कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी कार्यक्रम के चौथे सीजन की लिखित परीक्षा हुई, 300 से अधिक ने किया प्रतिभाग

  • परिणाम की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 7 नवंबर को

औरैया। स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतिभा निखार कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं और उन्हीं में से एक है “कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी”। इमर्जिंग साइंस क्लब के बैनर तले आयोजित इस केबीआर एण्ड केबीसी कार्यक्रम की शुरुआत भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा वर्ष 2019 में की गई थी जिसके तहत विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के प्रत्येक क्लास के बच्चों को उनके विषय से संबंधित पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्नोत्तरी एक माह पूर्व छात्र-छात्राओं में वितरित कर दी जाती है और फिर उसी पर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित होती है। तत्पश्चात विज्ञान मॉडल व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। मूल्यांकन पश्चात शीर्ष अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक क्लास के एक छात्र व एक छात्रा को क्रमशः आईएम रमन और आईएम क्यूरी अवार्ड प्रदान किया जाता है।

यह भी देखें : डीबीए औरैया के सदस्यता फार्म की अंतिम तिथि 10 नवंबर

इमर्जिंग साइंस क्लब के समन्वयक रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि चौथे सीजन के इस कार्यक्रम की लिखित परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भारत के महान वैज्ञानिक सर सी वी रमन एवं विश्व की महानतम महिला वैज्ञानिक मैडम क्यूरी के जन्मदिवस 7 नवंबर को परिणाम जारी होगा तत्पश्चात कार्यक्रम के कक्षावार विजेता छात्र-छात्राओं को आई एम रमन और आईएम क्यूरी अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
परीक्षा संपन्न कराने में विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार एवं उनके निर्देशन में प्रवक्ता हरेन्द्र यादव, दीपनारायण, विपुल कुमार, सरफराज अहमद, मोहित राजावत, गौरव पाण्डेय, अंकेश कुमार व व्यायाम शिक्षक गौरव कुमार ने सहयोग किया।

यह भी देखें : अब पंचायत सहायक से भी बनवाएं आयुष्मान कार्ड

You may also like

Leave a Comment