औरेया । जिले की बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदैया में अपने खेत से घर वापस आ रही महिला की गर्दन पर दराती मारकर मरणासन्न कर दिया । महिला को बिधूना सीएचसी भेज दिया गया,जहां से उसे सैफई रिफर कर दिया गया । पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम चंदैया निवासी महिला ब्रजेश कुमारी राजपूत उम्र 32 वर्ष पत्नी शिवकुमार अपने खेत मे काम करने गयी थी ।
यह भी देखें : अधेड़ महिला ट्रेन से कटी परिजनों ने बताया विक्षिप्त
शाम होने पर वह खेत से घर वापस आ रही थी तभी रास्ते मे राजू पुत्र रामप्रकाश राजपूत ने किसी बात को लेकर महिला से झगड़ गया और उसकी दबाकर उसे मारने की नियत से दराती से उसकी गर्दन पर प्रहार कर दिया जिससे महिला की गर्दन कट गयी और उससे खून बहने लगा । महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास खेतो पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष रामसहाय ने घटनास्थल पहुचकर मामले की जानकारी की लेकिन तब तक आरोपी राजू भाग चुका था। दिनदहाड़े हुई घटना के कारण गाव में भय का माहौल बना हुआ था। सीओ बिधूना मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है।