बहराइच । उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए ने रविवार रात एक तीन वर्षीय मासूम को अपना निवाला बना लिया जबकि एक वृद्ध महिला को घायल कर दिया जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में चल रहा है। महसी के ग्राम नउवन गरेठी में अपनी मां के साथ सो रही तीन वर्षीय मासूम अंजली को रात 3:30 पर आदमखोर भेड़िया घर में घुसकर उठा ले गया। मासूम की चीखने पर जगे परिजनों ने भेड़िए को घेरा लेकिन छलावा देकर नरभक्षी बच्ची को दबोच कर खेतों में गायब हो गया।
यह भी देखें : वीडियो वायरल होने पर टूटी वन विभाग की नींद
काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव मिला जिसके दोनों हाथ भेड़िए ने खा लिये थे। एक अन्य घटना में महसी के हरदी इलाके में स्थित बारा कोटिया ग्राम में बीती रात घर के बरामदे में लेटी वृद्ध महिला अचला (50) पर भेड़िए ने हमला कर दिया , परिजनों के शोर मचाने पर भेड़िया उन्हें छोड़ कर भाग गया , जिससे उनकी जान बच गई। घायल महिला को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया है । भेड़िए के हमले में मृत मासूम बच्ची के घर पहुंची जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस वृंदा शुक्ला ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाते हुए घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।