Home » पत्नी को बीच राह किया मरणासन्न और फिर कुल्हाड़ी सहित कोतवाली पहुंचा आरोपी पति

पत्नी को बीच राह किया मरणासन्न और फिर कुल्हाड़ी सहित कोतवाली पहुंचा आरोपी पति

by
पत्नी को बीच राह किया मरणासन्न और फिर कुल्हाड़ी सहित कोतवाली पहुंचा आरोपी पति
पत्नी को बीच राह किया मरणासन्न और फिर कुल्हाड़ी सहित कोतवाली पहुंचा आरोपी पति
  • गंभीर अवस्था में महिला सैफई रेफर,
  • लोगों के घरों में काम कर करती थी गुजर बसर,
  • पति से तकरार के बाद से किराए पर रहती थी
  • इटावा शहर में कोतवाली के पास ही पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से बोला हमला

इटावा। शहर कोतवाली के पचराहे के पास एक युवक ने गुरुवार शाम अपनी पत्नी को बीच सड़क कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला के लहुलुहान होकर जमीन पर गिरने के बाद हमलावर पति कुल्हाड़ी समेत भागकर कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को देकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने रिश्तेदारों की मदद से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत चिंताजनक होने पर महिला को सैफई अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी देखें :फर्रुखाबाद में एक कुंटल गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मानिकपुर बिसू के रहने वाले चंद्रशेखर की पत्नी विनीता (30) का तीन महीने पहले पति से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद चंद्रशेखर ने अपने ही घर में तोड़फोड़ करके आग लगा दी थी। इसके बाद विनीता यहां शहर के धोकरनटोला में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के पड़ोस में किराए पर कमरा लेकर रहने लगी थी और घरों में काम करके गुजारा कर रही थी। इस बात से पति चंद्रशेखर खासा नाराज रहता था। गुरुवार शाम 5 बजे विनीता घरों में काम करके पचराहे से कुंज की ओर पैदल जा रही थी तभी पीछे से आए पति चंद्रशेखर ने कुल्हाड़ी से उसके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया।

यह भी देखें :औरैया पुलिस ने एमपी के चार शराब तस्कर दबोचे

एक वार उसकी गर्दन किया तो वह जमीन पर गिर पड़ी, तभी उसने एक और वार किया, जो उसके हाथ में लगा। इसके बाद वह भागकर सीधे कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंचा। कोतवाली में कुल्हाड़ी लेकर उसको आते देखकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप सा मच गया। जाते ही उसने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी और खुद को गिरफ्तार करने को कहा। उधर हमले से घायल महिला को पुलिस व उसके रिश्तेदारों ने पहुंचकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने अधिक खून बहने के कारण गंभीर हालत होने से उसको सैफई भर्ती करा दिया।

यह भी देखें :शासन ने देर रात 13 आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, 8 जिलों में पुलिस कप्तान बदले

पुलिस के अनुसार पारिवारिक झगड़े में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और वह खुद ही सरेंडर करने कोतवाली आ गया। उसको हिरासत में ले लिया गया है, घटना की सूचना महिला के मायके वालों को दी गई है। महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मायके वालों के आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी देखें :आप सांसद संजय सिंह मृतक व्यापारी के घर पहुँचे

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News