Site icon Tejas khabar

बाइक न मिलने पर बिना दुल्हन लिए लौटी बारात

बाइक न मिलने पर बिना दुल्हन लिए लौटी बारात

बाइक न मिलने पर बिना दुल्हन लिए लौटी बारात

फफूंद । थाना क्षेत्र के मुढ़ी अड्डा गांव में सोमवार की रात आई बरात में जयमाल की रस्म अदा होने के बाद लड़का पक्ष बाइक की मांग पर अड़ गया । बाइक की मांग पर दोनों पक्ष में कहा सुनी होने लगी बात इतनी बड़ी कि झगड़ा होने लगा लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस को किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी फिर भी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा । दिसम्बर माह में ककोर मुख्यालय में हुए सामूहिक विवाह में दोनो की शादी हो चुकी थी लेकिन विदाई नहीं हुई थी । दोबारा शादी की जा रही थी विवाद होने पर बिना दुल्हन लिए ही बारात लौट गई l

यह भी देखें : शिवराज ने कृषि मंत्री बनाने पर प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त

बीते वर्ष 14 दिसम्बर 2023 को ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान मे हुए सामूहिक विवाह समारोह में थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ी का अड्डा निवासी की पुत्री का भी विवाह अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव इटेली निवासी यशपाल सिंह के पुत्र विक्रम सिंह के साथ हुआ था । सामूहिक विवाह में मिलने वाला आर्थिक लाभ और उपहार भी मिले थे जो बेटी का पिता अपने घर ले आया था लेकिन विवाह स्थल से बेटी को विदा नहीं किया था । सरकारी लाभ लेने के लिए सामूहिक विवाह में फेरे लिए गए थे दोनों पक्षों मे सहमत बनी थी कि मुहूर्त निकालकर गांव मे बारात आएगी । बीते रविवार को गांव मुढ़ी अड्डा निवासी दुल्हन का पिता तिलक चढ़ाने के लिए इटेली गांव गया था । पिता ने बताया कि तिलक में भी यशपाल ने बाइक की मांग की थी ।

यह भी देखें : लखनऊ में शुरु हुयी अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

सोमवार की रात बेटी की बारात में लगभग डेढ़ सो बाराती आये थे । बारात चढ़ने के बाद जयमाल कार्यक्रम हुआ फेरे तो सामूहिक विवाह में हो ही चुके थे । बरातियों ने खाना खाया सब कुछ ठीक चल रहा था तभी लड़का पक्ष बाइक की मांग करने लगा मना करने पर लड़का पक्ष झगड़े पर उतारू हो गया दोनों तरफ से लाठी डंडे और ईंटे चलने लगी जिसमें दुल्हन का पिता व भाई सतेन्द्र,शुभम, चचेरा भाई राजा घायल हो गया वहीं दो बाराती भी घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।झगड़ा होने के बाद बाराती खिसक गए और बिना दुल्हन के ही बारात वापिस लौट गई। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि किसी पक्ष से तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version