जालौन : जालौन के रामपुरा ब्लॉक क्षेत्र के राठौरनपुरा का है जहाँ पर ग्रामीण मनोज कुमार के द्वारा प्रधान सचिव जेई पीसीओ पर आरोप लगाए गए ग्रामीण मनोज कुमार पुत्र हुकुम सिंह बताया कि गौशाला घर पर बनबाई है जिसकी लगात सरकार के द्वारा दी जाती है लेकिन पेमेंट लेट आने के कारण मैंने अपने निजी लागत से गौशाला बनाई जिसमे लागत लगभग एक लाख की आयी जब गौशाला तैयार हो गई तो पेमेंट भी सरकार के द्वारा किया गया।
यह भी देखें : मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा, 11 फोन बरामद
लेकिन पेमेंट पीसीओ के खाते में आता है जब में पीसीओ के यहां अपने पेमेंट के लिए गया तो पीसीओ ने अभद्रता की ओर धमकी भी दी फिर मैंने प्रधान से कहा तो प्रधान ,सचिव,पंचायत मित्र एवं जेई का कहना है कोई पेमेंट नही आता है और आया है जबकि ग्रामीण ने एक साल पहले गौशाला बनाई थी और उसके गाय भी रखी गई थी जिसमे ग्रामीण का आरोप है कि प्रधान, सचिव ,पंचायतमित्र, जेई,पीसीओ की बंदर बाट में एक भी मुझे पेमेंट नही मिला है जब की सरकार के द्वारा सारा पेमेंट हो चुका है इस बजह से ग्रामीण जब रामपुरा ब्लॉक गया विकास खंड के यहां तो जाने नही दिया जिसके कारण ग्रामीण ने आज माधौगढ तहसील पहुच कर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और कार्यवाही करने की मांग की एवं पेमेंट न मिलने की बात कही।
यह भी देखें :एमआरएफ सेंटर बनने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा कर किया पथराव