Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया डाटा इन्ट्री आपरेटर मनरेगा के मनमानी तरीके से काम करने व ग्राम प्रधानों के शोषण करने पर ग्राम प्रधानों ने खोला मोर्चा ,डीएम को सौंपा ज्ञापन

डाटा इन्ट्री आपरेटर मनरेगा के मनमानी तरीके से काम करने व ग्राम प्रधानों के शोषण करने पर ग्राम प्रधानों ने खोला मोर्चा ,डीएम को सौंपा ज्ञापन

by Tejas Khabar
डाटा इन्ट्री आपरेटर मनरेगा के मनमानी तरीके से काम करने व ग्राम प्रधानों के शोषण करने पर ग्राम प्रधानों ने खोला मोर्चा ,डीएम को सौंपा ज्ञापन

औरैया। अछल्दा ब्लाक के डाटा इन्ट्री आपरेटर मनरेगा के मनमानी तरीके से काम करने व ग्राम प्रधानों के शोषण के विरूद सरायखाती प्रधान एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रांतीय सदस्य अवनीश ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच कर दोषी लोगो पर कार्यवाही की मांग की । प्रधानों ने ये भी कहा कि अगर सुनवाई नही हुई तो हम सब लोग इस्तीफा देने को बाध्य होंगे और इसकी शिकायत शासन तक करेंगे। सोमवार को जिला मुख्यालय ककोर में अछल्दा ब्लाक के दो तिहाई ग्राम प्रधानो में डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया की ब्लाक में तैनात डाटा इन्ट्री आपरेटर मनरेगा नीरज यादव की कार्यप्रणाली से ब्लॉक के अधिकांश प्रधान परेशान हैं व आरोप लगाया कि नीरज यादव को ब्लॉक के बीडीओ व बडे बाबू का पूरा सहयोग है

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में सावन माह के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी

यदि किसी ग्राम प्रधान ने इसके विरूद्ध कोई शिकायत बीडीओ से की तो बीडीओ ग्राम प्रधानों की शिकायत का निस्तारण न कर शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान की ही जाँच करने लगते हैं व गलत तरह से बीडीओ प्रलोभित होकर उस ग्राम प्रधान को ही सजा देते हैं व नीरज यादव के विरूद्ध भविष्य में शिकायत न करने की ग्राम प्रधान को मौखिक चेतावनी बीडीओ से दी जाती है। प्रधानों ने बताया की ब्लॉक के विकास के लिए जो भी पैसा शासन से आता है उस पैसे का व्यवस्था के अनुरूप ग्राम पंचायत स्तर पर वितरण न करके सीधा-सीधा नीरज यादव के द्वारा ही निकाला जाता है व ऐसी एजेन्सी को पैसा दिया जाता है जो कहीं भी एजेंसी अस्तित्व में नहीं है सारे पैसे की लूट करने व बड़े बाबू व खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा पैसे का कागजों पर सही रूप से दर्ज करके पैसे के प्रयोग की इतिश्री कर दी जाती है भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया।

यह भी देखें : जीजा कहकर बाइक पर बिठाकर 20 हजार पार किये

मनरेगा का पैसा कितना आया कहाँ-कहाँ इसका सदपयोग हुआ इसका पूरा विवरण नीरज यादव के पास ही रहता है खण्ड विकास अधिकारी का डोंगल जिससे पैसे की निकासी होती है वह नीरज यादव के पास ही रहता है, जब हम लोगो ने नीरज यादव से कहा तो उसका कहना है कि पैसा ब्लॉक से ऊपर तक जाता है आपके चिल्लाने व कहने से कुछ भी नहीं हो सकता है जिससे वह अपनी मनमानी करने पर तल्लीन है। ग्राम प्रधानों ने यह भी बताया की नीरज यादव का वेतन बहुत ही कम है जिस वेतन से परिवार का भी भरण पोषण होना असम्भव है उसने ब्लॉक में छोटी सी नौकरी से करोड़ों की भूमि व आवासीय प्लाटों के बैनामा करवाये है |

यह भी देखें : दूर होंगी गिहार बस्ती की समस्याएं

जिसकी शासन स्तर से जाँच कराकर दोषी व्यक्तियों व दोषी अधिकारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाने की मांग की है।ग्राम प्रधानों ने यह भी कहा की यदि जांच न हुई तो हम सब प्रधान इस्तीफा देने को बाध्य होंगे और शासन स्तर तक इसकी शिकायत करेंगे। जिलाधिकारी ने जांच कराने का प्रधानों को आश्वाशन दिया है। ज्ञापन देने वालों में प्रधान शिवेन्द्र बहादुर सिंह सेंगर, राम आसरे राजपूत, शिवा,ज्योति,साहिनी,संजीव कुमार, फूलश्री,मीना देवी , नेहा देवी,राज कुमार दोहरे,सीमा प्रजापति, शिवम कुमार, धीरज कुमार, रूचि शाक्य,विमला देवी, धीम सिंह ,अमित सिंह तोमर आदि है।

You may also like

Leave a Comment