Tejas khabar

शादी के झांसे में आई पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म

शादी के झांसे में आई पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म
शादी के झांसे में आई पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म

औरैया । जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता ने मंगलवार को जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर प्रेमी एक वर्ष तक बनता रहा शारिरिक संबंध / युवती के गर्भवती होने पर शादी से इनकार कर दिया था।पुलिस ने बच्ची का नाम शक्ति रखा है साथ ही बच्ची को कपड़े व् भेंट किये।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीडि़ता के पिता ने महिला थाना पुलिस को बताया कि वह खेती किसानी करता है। उसकी पुत्री कक्षा नौ की छात्रा थी और पास के गांव में पढने के लिए जाती थी। इसी बीच उसके जान पहचान सिखौला निवासी विकास से हो गई।

यह भी देखें : एचटी लाइन का तार गिरने से युवक झुलसा

आरोप है कि विकास ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच बेटी गर्भवती हो गई। शादी के लिए विकास के राजी होने और लोकलाज के चलते वह ये बात दबाए रहा। बेटी जब आठ माह की गर्भवती हो गई तो विकास ने शादी करने से इंकार कर दिया।

महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है मंगलवार को पीड़िता ने जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। अस्पताल में महिला थाने की पुलिस देखरेख कर रही है।महिला थाना प्रभारी संगम भदौरिया ने जिला अस्पताल में पहुंच कर मिशन शक्ति के तहत गिफ्ट और कपड़े भेंट किये,साथ ही बच्ची का नाम शक्ति रखने का सुझाव दिया।

यह भी देखें : फफूंद रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रेक पर मिला होटल व्यवसाई का शव

Exit mobile version