Site icon Tejas khabar

ट्रक ने मारी बस में जोरदार टक्कर बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त सवारी बाल-बाल बची

ट्रक ने मारी बस में जोरदार टक्कर बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त सवारी बाल-बाल बची

ट्रक ने मारी बस में जोरदार टक्कर बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त सवारी बाल-बाल बची

सहार,औरैया। थाना सहार क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुर्वा रावत में नेताजी धर्मकांटा के सामने औरैया कन्नौज रूट की बस जिसकी संख्या यूपी 79 बी 9995 जो कि कन्नौज की तरफ से आ रही थी, तभी बैक कर रहे डंपर ने बस में ज़ोरदार टक्कर मार दी |

यह भी देखें : सपा समाप्तवादी पार्टी,चुनाव बाद खत्म हो जायेगी बची खुची साख: केशव

जिससे बस का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया बस में बैठी सवारी बाल बाल बची बस के कंडक्टर देवेंद्र कुमार पांडे का कहना है कि उसकी बस की कोई गलती नहीं थी, डंपर चालक की लापरवाही से यह घटना घटी है। बस में बैठे यात्री बहुत ही घबराए हुए दिखे। डंपर चालक डंपर सहित घटना स्थल से फरार हो गया।

Exit mobile version