Home » ट्रक चालक ने लगाए अचानक ब्रेक पीछे से आकर भिड़ गई डीसीएम, चालक की हालत नाजुक

ट्रक चालक ने लगाए अचानक ब्रेक पीछे से आकर भिड़ गई डीसीएम, चालक की हालत नाजुक

by
ट्रक चालक ने लगाए अचानक ब्रेक पीछे से आकर भिड़ गई डीसीएम, चालक की हालत नाजुक

ट्रक चालक ने लगाए अचानक ब्रेक पीछे से आकर भिड़ गई डीसीएम, चालक की हालत नाजुक

  • स्थानीय अस्पताल से डीसीएम चालक को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया

(औरैया) अजीतमल औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर रतनीपुर के पास आगे चल रहे ट्रक के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही डीसीएम पीछे से ट्रक में घुस गई । डीसीएम चालक केबिन में फंस गया।स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार गाज़ियाबाद क्षेत्र के गांव छपरौली निवासी डीसीएम चालक सुंदर पाल पुत्र श्रीचंद्र बुधवार को कानपुर देहात के सिकंदरा में डीसीएम से सामान लेकर आया था।

यह भी देखें: त्योहारों व ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर प्रशासन ने बढ़ाई सजगता, डीएम-एसपी ने दिए खास निर्देश

सामान खाली करने के बाद वह वापस गाज़ियाबाद जा रहा था। जैसे ही वह अजीतमल क्षेत्र मे नेशनल हाइवे पर रतनीपुर के पास पहुंचा तभी आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे तेज रफ्तार डीसीएम पीछे से उसमें घुस गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा क्षति ग्रस्त हो गया और डीसीएम चालक केबिन में फंस गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद डीसीएम की केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसको मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।

यह भी देखें: स्नातक परीक्षाओ में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओ की उत्तर पुस्तिका के पुनः मूल्यांकन की मांग तेज

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News