औरैया। युवा कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश के द्वारा ग्राम पंचायतों में तिरंगा फहराने के लिए कार्य योजना तैयार करने पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने ग्राम पंचायत में घर-घर तिरंगा फहराने के लिए कहां और ब्लॉक भाग्यनगर के कार्यप्रभारी को आदेश दिया कि भाग्यनगर ब्लॉक में जितनी भी ग्राम पंचायतों में युवक मंगल दल के रजिस्ट्रेशन है उनको फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त कराई जाए भाग्यनगर ब्लॉक में युवक मंगल दल अध्यक्ष रोहित कुमार के द्वारा अच्छा कार्य करने पर भाग्यनगर ब्लाक के गांव आमपुर को कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया । अमृत महोत्सव के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक एक सप्ताह तक कार्यक्रम के आयोजन चलेंगे।वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मो नफीस और रोहित कुमार ने झंडा फहराने के तरीके बताएं। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भाग्यनागर मो नफीस, युवक मंगल दल आमपुर अध्यक्ष रोहित कुमार, युवक मंगल दल के सदस्य एवं युवा मौजूद रहे।
ग्राम पंचायतों में फहराया जायेगा तिंरगा*
219