इटावा के व्यापारियों ने डीएम से मिलकर 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग उठाई

इटावा

इटावा के व्यापारियों ने डीएम से मिलकर 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग उठाई

By

September 01, 2022

इटावा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आवाह्न पर गुरुवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें प्रमुख रूप से 3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किए जाने की मांग उठाई गई।

यह भी देखें : फेसबुक पर फोटो वायरल करने से आहत किशोरी ने फांसी लगाई

व्यापारी नेताओं का कहना है कि देश को सर्वाधिक नौकरी व सर्वाधिक टैक्स देने वाले व्यापारी समाज के लिए अन्य दिवस जैसे शिक्षक दिवस, मजदूर दिवस, बाल दिवस आदि की तरह ही 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाए ।बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत मिले, इसलिए पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। जिससे देश की आम जनता एवं उद्योग व्यापार को महंगाई एवं कच्चे माल की कीमतों में राहत मिल सके। इन सभी मांगों को लेकर व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।

यह भी देखें : इटावा में ट्राला पलटने से बाइक सवार फफूंद निवासी दंपत्ति की मौत

ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, युवा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि शंकर पटेल, डॉक्टर संतोष राठौर, लल्लू वारसी, महिला जिलाध्यक्ष मीना सिंह राजपूत, लाइन पार अध्यक्ष पंकज कुशवाहा, युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा, संजीव राजपूत, विकास शाक्य, संतोष कुमार वर्मा ,जिला मंत्री इकरार अहमद, सतीक मंसूरी, अभिषेक जैन, रोहित शाक्य आदि व्यापारी नेता शामिल रहे।

यह भी देखें : शिवपाल के हस्तक्षेप से सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के कर्मियों का धरना खत्म