तेजस ख़बर

कस्बा इंचार्ज ने छात्राओं को सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी

छात्रायों को पढ़ाया गया मिशन शक्ति अभियान का पाठ

फफूंद, औरैया: सुरक्षा सम्मान एवं स्वाबलंबन अभियान के अंतर्गत कस्बा इंचार्ज ने श्री गुलजारी लाल बालिका इंटर कालेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम को लेकर अपराध के प्रति शिक्षिकाओं, छात्राओं को जागरुक किया वहीं समाज में होने वाले अपराधों के बारे में सुरक्षा का पाढ पढ़ाया। शुक्रवार को श्री गुलजारी लाल बालिका इंटर कालेज परिसर में प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति को लेकर छात्राओं को जागरुक करते हुये कस्बा इंचार्ज विकास त्रिपाठी ने छात्राओं को सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी ओर जरुरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गये हेल्पलाइन नम्वर 112 , वोमेन पावर 1090 , चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तार से बताया।

यह भी देखें…मिशन शक्ति नारी सुरक्षा सम्मान के तहत दिबियापुर पुलिस ने निकाली महिला जागरूकता रैली

उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय अपना वचाब पुलिस सहायता लेकर करें । स्कूल आते जाते समय अगर कोई आपका पीछा करता है या परेशान करता है तो निर्भीक होकर अपनी समस्या को माता पिता से शेयर करें और उस व्यक्ति की सूचना हेल्प लाइन पर दें । आपकी मदद के लिए तुरंत पुलिस मौजूद होगी । प्रधानाचार्य विपिन चन्द वर्मा ने कहा कि छात्राओं को सजग रहना चाहिए अगर कोई व्यक्ति परेशान या छीटाकशी करता है तो तुरन्त घरवालों को अवगत कराये जिससे समय रहते उसे पुलिस के हवाले किया जा सके। इस मौके पर शिक्षका सोनम पोरवाल,पुण्पा शर्मा,श्रद्वा दुबे, कपिल दुबे,लिपिक तार बाबू राजपूत,श्याम सुन्दर,आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version