दिबियापुर( औरैया)। गत 31 अगस्त को दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव वक्तावरपुर में महिला की हत्या कर शव कुएं में फेंक देने के मामले में वांछित तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस लगातार फरार चल रहे तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी, तभी बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि महिला की हत्या से संबंधित इनामिया वांछित अभियुक्त टडे उर्फ संजय पुत्र गजराज सिंह निवासी बक्तावरपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया कही जाने की फिराक में फफूँद चौराहे पर खड़ा है, मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर वांछित ईनामिया अभियुक्त को मौके पर जाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज
यह भी देखें: गेल डीएवी की 18 छात्राएं नेशनल के लिए चयनित, गोल्ड और सिल्वर मेडल की हुई बरसात
दिया गया। मालूम हो की बीते 3 सितंबर को प्रार्थी झब्बू सिंह उर्फ राजकुमार पुत्र स्व0 सेवाराम निवासी दयानगर बीसलपुर चौकी अटसू थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा थाना दिबियापुर पर लिखित तहरीर दी गई थी कि उसके बहन के ससुरालीजन द्वारा बीते 31 अगस्त को दूरभाष से सूचना दी गयीथी कि तुम्हारी बहन कही भाग गयी है। सूचना मिलने पर बादी स्वयं बहन के ससुराल पहुँचकर आसपास के लोगो व अपने बड़े भांजे बॉबी से जानकारी की तो ज्ञात हुआ की ससुराल पक्ष के ही लोगों ने उसकी बहन को मार कर कुएं में फेक दिया था। वादी की सूचना पर दिबियापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टर हेतु भेजा था तथा लिखित तहरीर के आधार पर धारा 302/201 भादवि0 बनाम मंगला पुत्र गजराज सिंह, रेखा पत्नी सन्तोष उर्फ हरनारायण व टन्डे पुत्र गजराज सिंह निवासीगण ग्राम बक्ताबरपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की थी। गठित टीम द्वारा पूर्व में घटना से सम्बन्धित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर शशिभूषण मिश्र, उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह शामिल है ।