Home » खुद ‘चोर चोर’ ‘पकड़ो-पकड़ो’का शोर मचाकर मौके से भाग जाता था एमबीए डिग्री धारी चेन स्नेचर

खुद ‘चोर चोर’ ‘पकड़ो-पकड़ो’का शोर मचाकर मौके से भाग जाता था एमबीए डिग्री धारी चेन स्नेचर

by
खुद ‘चोर चोर’ ‘पकड़ो-पकड़ो’का शोर मचाकर मौके से भाग जाता था एमबीए डिग्री धारी चेन स्नेचर
खुद ‘चोर चोर’ ‘पकड़ो-पकड़ो’का शोर मचाकर मौके से भाग जाता था एमबीए डिग्री धारी चेन स्नेचर
  • पांच सितारा होटल कर्मचारी कार्यालय से आते जाते झपट लेता था महिलाओं के गले से चेन
  • सट्टा किंग मोबाइल एप पर ऑनलाइन खेलता था जुआ

नई दिल्ली। पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक एवं होटल प्रबंधन की तीन साल की पढ़ाई पूरी कर राष्ट्रीय राजधानी के एक पांच सितारा होटल में मोटी तनख्वाह पर कार्यरत एक कर्मचारी को महिलाओं से सोने की चेन की झपटमारी समेत 10 से अधिक अपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि संगम विहार के निवासी हरीश उर्फ मून (35) और चोरी का माल खरीदने के आरोपी राजेंद्र अग्रवाल नामक ज्वैलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही दक्षिणी दिल्ली के महरौली, नेब सराय, संगम विहार, अंबेडकर नगर और डिगड़ी थाना क्षेत्रों में शाम-सुबह शाम राह चलती महिलाओं से सोने की चेन और कीमती मोबाइल झपटमारी एवं चोरी के 14 मामले सुलझाने का दावा किया है।

यह भी देखें : सट्टा खाईबाडी करते 3 गिरफ़्तार 3,22,320 रुपये हुए बरामद

दक्षिण दिल्ली के स्पेशल स्टाफ (ऑपरेशन) के सहायक पुलिस कमिश्नर बीजेंद्र सिंह बिधूड़ी की देखरेख में हवलदार संजय तथा सिपाही अखिलेश और संदीप के एक दल ने एक सूचना के आधार पर हरीश उर्फ नेब सराय क्षेत्र में एमबी रोड पर एसडीएम ऑफिस के पास मंगलवार रात गिरफ्तार किया। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस दल हमला करने की कोशिश कर भागने की फिराक में था लेकिन उसे पकड़ लिया गया पुलिस ने उसके पास से .32 बोर का एक पिस्तौल बरामद किया है। जांच के दौरान उसकी निशानदेही पर सोने की चार चेन और चार मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में पता चला उसने महरौली, नेब सराय ,अंबेडकर नगर, संगम विहार और टिकरी थाना क्षेत्रों में झपटमारी 14 वारदातों को अंजाम दिया था । वह सुबह-शाम अपने कार्यालय काम पर जा रही महिलाओं और घर लौट रही महिलाओं को निशाना बनाता था। यह शातिर झपटमार बाद आपको अंजाम देने के बाद खुद ‘चोर चोर’ ‘पकड़ो-पकड़ो’का शोर मचाकर मौके से और भाग जाता था।

यह भी देखें : प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला की मौत पर हंगामा

जांच में पता चला कि उसने 2006 में दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस से स्नातक किया था । इसी साल उसने दिल्ली के पूसा से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की थी। वह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक पांच सितारा होटल में बावर्ची का काम कर.रहा था।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत के कारण अपराध की दुनिया में आ गया। वह में ‘सट्टा किंग’ नाम नामक मोबाइल एप पर जुआ खेलता था। शुरू में उसे आर्थिक लाभ हुआ और इसके बाद उसे इस की लत लग गई। कर्ज लेकर वह जुआ खेलने खेलेगा । इस वजह से वह कर्ज में और डूबता चला गया। इससे निकालने के लिए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा अपने तेज धावक की तरह दौड़ने की क्षमता का इस्तमाल करते हुए अपराधिक कारनामों को अंजाम देने लगा।

यह भी देखें : जिला क्रिकेट एससिएशन जालौन ने घोषित की इटावा, औरैया की अंडर 16 और अंडर 14 वर्ग ट्रायल तिथि

पुलिस ने हरीश से चोरी और झपटमारी की सोने की चेन खरीदने का आरोपी संगम विहार का निवासी राजेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। वह मूल रुप से राजस्थान का निवासी है और काफी सालों से दिल्ली में रह रहा है

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News