तेजस ख़बर

बिजली चोरी की सूचना पर छापा मारने पहुंची टीम दो मकान के अंदर से शिक्षिका ने दी सुसाइड करने की धमकी

बिजली चोरी की सूचना पर छापा मारने पहुंची टीम दो मकान के अंदर से शिक्षिका ने दी सुसाइड करने की धमकी

बिजली चोरी की सूचना पर छापा मारने पहुंची टीम दो मकान के अंदर से शिक्षिका ने दी सुसाइड करने की धमकी

इटावा। इटावा जिले के जसवंतनगर में मंडी रोड स्थित एक घर में बिजली चोरी की सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी करने से हड़कंप मच गया। दरअसल उस मकान में एक शिक्षिका का निवास बताया गया है जिसके पति अन्य जनपद में नायब तहसीलदार हैं। विद्युत विभाग की उच्च स्तरीय टीम जैसे ही उस घर के दरवाजे पर पहुंची, उस समय शिक्षिका घर में अकेली थीं। टीम ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो उसने दरबाजा नहीं खोलने की जिद पकड़ ली और बोली कि सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लूंगी।

यह भी देखें: इटावा में दर्दनाक हादसा दीवार ढहने से चार सगे भाई बहन की मौत, वृद्धा समय दो गंभीर घायल

अगर बिल बकाया है तो कनेक्शन काट दो जुर्माना कर दो चाहे एफआईआर दर्ज करा दो। घर में अकेली हूं दरवाजा किसी भी कीमत पर नहीं खोलूंगी। आत्म हत्या की बात सुनकर टीम में शामिल अधिकारियों के होश उड़ गय। उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। एसडीएम ऋतु प्रिया तथा भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसडीएम ऋतुप्रिया ने शिक्षिका को समझाया बुझाया और खुद घर के अंदर गईं। शिक्षिका के नायब तहसीलदार पति को सूचना दी गई तो कुछ समय बाद वह भी पहुंच गए और उन्होंने घटना को संभाल लिया तब अधिकारियों की जान में जान आई।

Exit mobile version