औरैया। रविवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी ललित कुमारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया जिसमें 14 फाइलें दायर की गई व 5 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था |
यह भी देखें : जिलाधिकारी ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दो लोगों को किया जिला बदर
जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी बिदा किया गया। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।