- मिशन शक्ति के अंतर्गत एसपी के निर्देशन में महिला बाजार हॉट का आयोजन
- रोजगार संबंधी क्रियाकलापों से जुड़ी महिलाओं ने रखे अपने उत्पाद
औरैया। रविवार को औरैया शहर के सदर ब्लॉक सभागार में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देशन में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला बाजार हॉट का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं ने अपने उत्पादों के साथ प्रतिभाग कर स्टाल लगाए। एसपी अपर्णा गौतम ने कहा कि पुलिस लाइन से लेकर जिले के सभी थानों व पुलिस कार्यालयों द्वारा इन्हीं महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद खरीदे जाएंगे यह महिलाएं स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन कर सकें।
यह भी देखें : प्रदेश में प्रसपा के बिना समर्थन के नहीं बनेगी किसी भी पार्टी की सरकार-योगेंद्र यादव
पहली बार पुलिस विभाग की ओर से इस तरह का आयोजन किया गया था। इसमें शासन प्रशासन की मदद से स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं व उनके समूहों द्वारा उत्साह पूर्वक शामिल होकर उनके द्वारा तैयार किए जाने वाली दैनिक उपयोगी वस्तुओं, खाद्य सामग्री अचार, पापड़ ,मुरब्बा, मोमबत्ती, दीपक, मूर्तियां, हिना, शैंपू आदि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने महिला बाजार हॉट में लगे सभी काउंटर पर जाकर महिला उद्यमियों, स्वरोजगारियों का न केवल उत्साहवर्धन किया बल्कि कहा कि महिलाएं अपना जीवन यापन स्वाभिमान के साथ कर सकें इसके लिए जिले में पुलिस विभाग अपनी जरूरत के उत्पाद इन्हीं महिला समूह से खरीदेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस से संबंधित यदि कोई समस्या हो तो तत्काल उन्हें अवगत कराएं का तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।
यह भी देखें : राष्ट्रीय खेलकूद दिवस पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन