दिबियापुर । दिबियापुर नगर के शिव गैलेक्सी में आयोजित क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का प्रतिभा प्रोत्साहन और सम्मान बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समाज की उभरती प्रतिभाओं को मंच देने और समाज क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले बच्चों और युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी,समाजसेवी प्रदीप मिश्र ने राज बहादुर वर्मा, रामकिशोर वर्मा,प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष और स्वर्णकार संगठन के संरक्षक संतोष सोनी, जायन्ट्स ग्रुप राइज़िंग क्वीन की अध्यक्षा रितु चंदेरिया की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर हुआ।कार्यक्रम में बच्चों ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां दे सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।आन्या सोनी,नंदिनी सोनी,अनाया और आयशा सोनी,तृषा सोनी,ओवी सोनी,दिव्या और सोना सोनी अवनी सोनी सहित श्रेष्ठ सोनी ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियां दी। ताइक्वांडो में गोल्ड लेकर आई सृष्टि सोनी ने अपनी स्पीच दी साथ ही अनुष्का सोनी ने स्वरों के साथ गायन कर मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी देखें: जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय तैय्यापुर का किया निरीक्षण, साफ सफाई ठीक न होने पर जताई नाराजगी
कार्यक्रम में उभरती प्रतिभाओं में हाल ही में अपनी एम.बी.बी. एस. को पूरा कर डॉक्टर बनने वाली मेधा वर्मा का सम्मान भी सभी ने किया ,साथ ही वरिष्ठ संरक्षक उमाकांत सर्राफ प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री नवीन गणेश पोरवाल और कोषाध्यक्ष अमित पोरवाल,हिमांशु गुप्ता को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समाज के वरिष्ठ मंत्री के रूप में चिराग सोनी का मनोनयन भी किया गया साथ ही प्रदीप सोनी और शम्मी सोनी को भी सदस्यता दी गई।देर रात तक चले कार्यक्रम में सभी ने बच्चों और युवाओं की प्रतिभाओं को जमकर सराहा। कार्यक्रम को राघव मिश्र,प्रह्लाद वर्मा,नरेश वर्मा,शैलेन्द्र सोनी,नागेंद्र तोमर ने भी सम्बोधित किया।बड़ी संख्या में उपस्थित क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोगों ने तालियों के साथ सभी का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में ब्रजेश सोनी पिंटू,संजीव वर्मा मीनू,महेश सोनी,शिवकुमार सोनी,राम कुमार सोनी,सुरेश सोनी,श्याम वर्मा,प्रदीप वर्मा रामू, रमेश सोनी,अनमोल वर्मा,आशुतोष सोनी,धनंजय सोनी,टिंकू सोनी कमलेश सोनी,किरण सोनी,ज्योति सोनी,अभिनेता राजेश सोनी, दुर्गेश सोनी,ज्योति सोनी आदि मौजूद रहे। अंत में युवा क्षत्रिय स्वर्णकार संगठन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी ने इस प्रकार के कार्यकम निरन्तर चलते रहने व समाज की प्रतिभाओं को आगे आकर अपना हुनर दिखाने का आह्वाहन भी किया साथ ही कार्यक्रम में आये सभी का आभार व धन्यवाद भी ज्ञापित किया।।