- मौके पर 300 किलो लहन नष्ट किया गया ,दो व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
औरैया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को औरैया में आबकारी व स्थानीय थाना पुलिस व कानपुर प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध मदिरा तस्करी/ निर्माण/भंडारण / बिक्री आदि पर प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध ग्राम आदर्श नगर, सूरजपुर बिधूना में औचक छापेमारी करते हुए लगभग एक दर्जन घरो की सघन तलाशी व जाँच की गयी।सघन तलाशी व जाँच के दौरान लगभग 40लीं अवैध मदिरा व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गए , मौके पर लगभग 300 किग्रा लहन नष्ट किया गया व दो व्यक्तियों के विरुद्घ अभीयोग पंजीकृत किया गया।
यह भी देखें : पुरुषों की गोपनियता और अनचाहे गर्भ में सहायक कंडोम बॉक्स
टीम में आबकारी निरीक्षक पदम प्रकाश व जे. एन सिंह व प्रवर्तन आबकारी निरीक्षक नीलम सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। तथापि वहाँ उपस्थित व्यक्तियों को अवैध मदिरा के विरुद्ध चल रहे व्यापक अभियान की जानकारी दी गयी व अवैध मदिरा के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करते हुए,अभियान में सहयोग हेतु किसी भी उपयो़गी सूचना को साझा करने के उद्देश्य से अपने व स्टाफ के मो.न. तथा आबकारी विभाग के टोल फ्री न.से अवगत कराया गया।