नए कानून के तहत पहले दिन 10 व्यक्तियों के हुए चालान
औरैया। सोमवार को पुलिस मुख्यालय ककोर(सभागार कक्ष) में पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियो/युवाओ, व्यापारियो आदि व पुलिसकर्मियों के साथ सम्मेलन का आयोजन किया जिसमे 3 नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में हुए महत्वपूर्ण बदलाव व लागू करने के बारे मे जागरूक किया । इस दौरान सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता , डीजीसी अभिषेक मिश्र ,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, दिबियापुर चेयरमेन राघव मिश्रा, बिधूना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर सहित सीएमओ ओरैया डा सुनील वर्मा,सीओ अजीतमल व सीओ ट्रेफिक, समस्त शाखा प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक औरैया सहित अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।
यह भी देखें : स्कूल चलों अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ने बिरिया में लिया भाग
वहीं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थानो पर सम्भ्रान्त व्यक्तियो/युवाओ, व्यापारियो आदि व पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी कर 03 नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में हुए महत्वपूर्ण बदलाव व लागू करने के बारे मे जागरूक किया गया।
नए कानून में विभिन्न थानो से 10 अभियुक्तो के हुए चालान
ओरैया। सोमवार को विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 170/126/135 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार कर 10 व्यक्तियों का चालान किया गया।