Tejas khabar

जिले में 7वा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा हुई सम्मनित

जिले में 7वा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा हुई सम्मनित

अछल्दा ।अछल्दा कस्वे के महेवा बस स्टॉप स्थित श्रीगुलजरीलाल सुखदेवी इंटर कालेज की इण्टर मीडिएट की छात्रा कुमारी दीक्षा पुत्री अखिलेश यादब निवासी महेवा बस स्टॉप अछल्दा ने जनपद औरैया में सातवां स्थान पाकर 500 में से 471 अंक प्राप्त किये है जिसकी परसेन्ट 94.20 हासिल की है।

यह भी देखें : यूपी में बिगड़ा मौसम,आम समेत कई फसलों को नुकसान

जिसको लेकर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार यादव प्रधानचार्य आराधना यादव व सपा के नगर अध्यक्ष प्रत्याशी अरुण कुमार उर्फ रिंटू दुवे ने विद्यालय पहुच कर अछल्दा का नाम रोशन कर जिले में 7वा स्थान प्राप्त कर छात्रा को गुलदस्ते व तोहफे दिए व अन्य 12 छात्र छात्राओं को भी तोहफे भेंट किये व भविष्य में अच्छी जगह पहुचने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रबंधक राजेश यादव,प्रधानाचार्य आराधना यादव, अखिलेश शर्मा,जॉली यादव,कुलदीप व समाजसेवी अरविंद यादव, गुड्डू यादव,बसीम लकी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version