The state's policy of lock down 4 was released

लखनऊ

सूबे की लॉकडाउन 4.0 की नीति जारी हुई

By

May 19, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

914 ट्रेनों से प्रवासी मजदूर प्रदेश में आ रहे है90 ट्रेने आज ही आ रहीं है

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज लॉकडाउन चार की नियामवली जारी कर दी है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन 4 के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा । फिलहाल सरकार की तयशुदा नियम में स्पोर्ट स्टेडियम सिनेमाहॉल, मॉल बंद रहेंगे,यूपी सरकार ने दूसरे प्रदेशों से प्रवासियों के लाने के लिए 914 ट्रेनों की व्यवस्था की है ,656 ट्रेनें पहले ही हजारों प्रवासी मजदूरों को ला चुकी है ,आज ही 90 ट्रेनें हजारों मजदूरों को लेकर आ रही हैं, किसी भी मजदूर से कोई किराया नहीं लिया जा रहा है ,प्रदेश में अब तक 8 लाख से ज्यादा मजदूर ट्रेनों से आ चुके है । सभी मजदूरों को घर पहुँचने पर होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है..

ये भी देखें…क्वॉरेंटाइन सेंटर से यहां पैदल ही निकल भागे मजदूर

होम क्वारंटाइन कराने से पहले सभी मजदूरों को खाद्यान्न के पैकेट दिए जा रहे है, युद्ध स्तर पर प्रशासनिक अमले को जुटने के निर्देश दिये गए है ।मण्डियों में जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन नहीं हो पा रहा था, वहां पर भी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर हालत में लॉकडाउन के तयशुदा नियमों का पालन कराया जाए ।सूबे के सीएम योगी के सख्त निर्देश है किसी भी मजदूर को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए व्यापक निर्देश सभी जिलों को दिये गए है।