रामलला की मनोहारी छवि का दीदार करने सितारे उतरे जमीं पर

अयोध्या

रामलला की मनोहारी छवि का दीदार करने सितारे उतरे जमीं पर

By Tejas Khabar

January 22, 2024

अयोध्या। दुल्हन सी सजी राम की नगरी अयोध्या में सोमवार को भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिये अपने अपने क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों का आगमन रविवार देर रात तक जारी रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार दोपहर रामलला की श्यामल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा। इस अदभुद क्षण का साक्षी बनने के लिये देश दुनिया के करीब आठ हजार अति प्रतिष्ठित हस्तियां यहां पहुंच रही हैं।

यह भी देखें : अयोध्या के कार सेवकों को स्मृति करेंगी सम्मानित

इस क्रम में आज शाम तक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत,योग गुरु स्वामी रामदेव,अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, साध्वी श्रृतंभरा और बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष महाराष्ट्र के भाजपा प्रभारी जयभान सिंह पवैया,आचार्य महामंडलेश्वर जूनापीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज, जेके सीमेंट के मालिक निधिपति सिंघानिया, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली,अनिल कुंबले,रविन्द्र जडेजा, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचुड, बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन,अभिषेक बच्चन,रणदीप हुड्डा,अभिनेत्री कंगना रानौत,पार्श्व गायक सोनू निगम, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले,भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद,भाजपा नेता बाबा बालकनाथ, शाहनवाज हुसैन समेत कई जानी मानी हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं।

यह भी देखें : टिहरी में 121 किलो का घिंजा बनाकर किया राम मंदिर को समर्पित

कार्यक्रम में प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी,गौतम भाई अडाणी समेत उद्योग जगत के कई दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है जिनके कल सुबह तक यहां पधारने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 1025 बजे अयोध्या पहुंचेंगे जहां वे अभिजीत मुहुर्त में श्रीरामलला की श्यामल प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत और श्री श्री रविशंकर ने आज रात श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पहुंची।