ग्राम प्रधान ने पैमाइस कराकर अवैध कब्जे दारो से भूमि खाली करने को कहा
दिबियापुर । ब्लाक सहार के राजस्व गांव ढिकियापुर में मानस इन्टर कालेज कंचौसी के पीछे भूमि संख्या 452/2 एक एकड से अधिक सार्वजनिक भूमि जो खेल मैदान के नाम सरकारी अभिलेखो मे दर्ज है जिसके काफी हिस्से पर गांव के लोगो ने झोपडी डाल व नाद खूटा घूरा आदि डाल कर कब्जा कर लिया है ।
यह भी देखें : कोलंबो में 18 जुलाई से शुरू होगी भारत-श्रीलंका सीरीज
जिसको एसडीएम बिधूना के आदेश पर लेखपाल पवन दीक्षित ने ग्राम प्रधान राजू राठौर , पुलिस चौकी इंचार्ज चन्द्रिकप्रसाद प्रसाद सहित पुलिस बल के साथ लेकर भूमि की पैमाइस की जिससे कब्जेदारों में खलबली मच गई । प्रधान ने कब्जेदारो से दो दिन मे कब्जा खाली करने को कहा है न हटाने पर जेसीबी मशीन से बेदखल कर मैदान को खाली करवाकर बैरी केट किया जाएगा जिसके लिए शासन से बजट स्वीकृत हो गया है ।