औरैया। जनपद के अजीतमल कस्बे में स्थित जनता महाविद्यालय के प्रवक्ता मनोज प्रजापति जिन्होंने विगत विधानसभा चुनाव में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विजयश्री हासिल की उनका गुरुवार को अपने ही जनता महाविद्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। बताते चलें कि मनोज प्रजापति जनता महा विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा हमीरपुर से प्रत्याशी बनाया गया जिसमें उन्होंने अपने मृदु भाषी,सरल स्वभाव के साथ साथ किसी की भी परेशानी में अपना साथ देने की प्रवृत्ति ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।
यह भी देखें : स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली
उनके स्वागत समारोह में विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के दीपक दुबे, हरिमोहन मिश्रा,किशन मुरारी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह “पिंकी”आदि सम्मानित प्रवक्ताओं के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी देखें : ऑटो गड्ढे में गिरा, नशे में बताए जा रहे चालक समेत दो गंभीर घायल