तेजस ख़बर

कोरोना की रफ्तार बढ़ी आमजन दिख रहे लापरवाह

कोरोना की रफ्तार बढ़ी आमजन दिख रहे लापरवाह
कोरोना की रफ्तार बढ़ी आमजन दिख रहे लापरवाह

कानपुर देहात । जहां एक ओर कोरोना अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है। वहीं दूसरी ओर आम जनमानस में लापरवाही भी तेजी से बढ़ती दिख रही है। जो कहीं न कहीं खतरे का सबब भी बन कर सामने आ सकती है। कोरोना का प्रकोप इस कदर तेजी से बढ़ रहा है कि तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बावजूद इसके मुख्य चौराहों से लेकर कस्बों के मुख्य स्थानों तक लोगों की भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की देखी जा सकती है। जिसको लेकर के विशेषज्ञ चिंता जता रहे हैं।

यह भी देखें : विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

यही नहीं विशेषज्ञ साफ तौर पर लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं कि सभी कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। ताकि वह अपने परिवार और बच्चों को इस महामारी से बचा सके। कुछ ऐसा ही नजारा जनपद कानपुर देहात सिकंदरा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जहां पर लोग कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद भी न तो सजग दिख रहे हैं और न ही जागरूक।यही नहीं उन्हें न तो कोविड प्रोटोकॉल के पालन की चिंता है और न ही उन्हें कोरोना का डर सता रहा है।

यह भी देखें : शुरू हुई बच्चों को कोरोना से बचाने की कवायद

वह बेखौफ होकर बिना कोविड गाइडलाइन के पालन के मुख्य चौराहों से लेकर कस्बों के मुख्य स्थानों पर साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। जिसको लेकर के विशेषज्ञ चिंता जता रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो कोविड ने फिर से अपना प्रकोप बढ़ा दिया है। इसलिए एहतियात और सतर्कता जरूरी है। यही नहीं कोविड गाइडलाइन का पालन करना और वैक्सीनेशन कराना भी अति आवश्यक है। जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय त्रिपाठी ने बताया कि कोविड का प्रकोप धीरे से नहीं तेजी से बढ़ रहा है। जिसको लेकर के सभी को सतर्क रहना होगा।

यह भी देखें : कानपुर देहात में 25 हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई गंभीर मामलों में थी तलाश

यही नहीं सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा और बिना किसी जरूरी काम के बाहर निकलने से बचना होगा। साथ ही बच्चों को भी इस कोविड की महामारी से बचाने के लिए उनको घर पर ही रखना होगा। उन्होंने साफ तौर पर लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी है।

Exit mobile version