औरैया। शुक्रवार को उप्र की घोषी विधान सभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह एवं भाग्यनगर में सपा समर्थित प्रत्याशी के भारी मतों से विजई होने पर सपाइयों ने फौजी होटल पर लड्डू खिलाकर कर जश्न मनाया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम बाबू यादव , जिला महासचिव ओम प्रकाश ओझा, बड़े सिंह गौर , कमलेश उर्फ पप्पू यादव, अनीस नेता, लाल सिंह दोहरे, धनीराम सविता, विनय यादव पतरे एवं मीडिया प्रभारी शोभित यादव हीरू मौजूद रहें।