Tejas khabar

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का गाना वाट लगा देंगे रिलीज

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' का गाना वाट लगा देंगे रिलीज

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का गाना वाट लगा देंगे रिलीज

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ का गाना वाट लगा देंगे रिलीज कर दिया गया है। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ को चर्चा में है।धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का गाना वाट लगा देंगे रिलीज हो गया है। इस गाने को विजय ने ही गाया है। गाने में विजय की जर्नी दिखाई है कि कैसे वह स्ट्रीट फाइटर से देश के लिए फाइट करने जाता है। गाने में बॉक्सिंग रिंग में विजय देवरकोंडा पूरे जोश के साथ नजर आ रहे हैं। गाने का लिरिक्स फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने लिखा हैं और कंपोज सुनील कश्यप ने किया है। गौरतलब है कि लाइगर में विजय देवरकोंडा एक मार्शल आर्ट फाइटर के रूप में नजर आने वाले हैं और दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन उनके प्रतिद्वंद्वी होंगे। पुरी जगन्नाध निर्देशित यह फिल्म इस साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।

यह भी देखें: शमशेरा’ के असफल होने से दुखी हैं संजय दत्त

Exit mobile version