इटावा | आप सब कर्मचारियों ने कोरोना काल में किस प्रकार देश के नागरिकों के प्राण बचाए उसको देश कभी भुला नहीं सकता देश सेवा की प्रेरणा हम सबको आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा मिल रही है कहा जाता है कि जैसा देश का राजा होता है वैसे ही उसकी प्रजा होती है देश के राजा देश की सफाई करने नागरिक को पूजते है उन्हीं से हम सबको देश सेवा की प्रेरणा मिलती है उक्त उद्गार मुख्य अतिथि के रूप मे उपथितं सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कर्मचारी शिक्षक (वे.) एसो. उ. प्र. जनपद शाखा इटावा का शपथ ग्रहण एंव सम्मान समारोह में व्यक्त किए उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार देश के सैनिक अपने प्राणों की परवाह किए बगैर देश की सेवा करते हैं उसी प्रकार कोरोना काल में हमारे सारे कर्मचारियों ने भी अपने प्राणों की परवाह किए बगैर देश की सेवा की है उन्होने आगे कहा कि देश का वातावरण प्रधानमंत्री जी की सोच के कारण बदल रहा है |
यह भी देखें : जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू
पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है हमारी जीत आदरणीय प्रधानमंत्री जी को आप सब के द्वारा उनके अच्छे कार्यों के बदले में उनका उत्साहवर्धन है हमारा दायित्व है की हम सब भी देश को कुछ दें देश को देने के लिए हम सबको दो पेड़ लगाकर वातावरण को शुद्ध रखना है और पानी की बर्बादी को रोकना है। पालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि आपके द्वारा प्रेषित मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही करवाकर शीघ्र निस्तारण करवाया जायेगा उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो विधानसभा में भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं को प्रमुखता से रखूंगी कार्यक्रम नगर पालिका परिषद इटावा के सभागार में सम्पन्न हुआ |
यह भी देखें : यू पी सी ए के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण प्रारंभ
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया सदर विधायक इटावा का एसो. के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव यादव, प्रा. महामंत्री अरविंद प्रताप धनगर की अगुवाई मे शौल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर पुष्प वर्षा कर भी उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी, एसो. के प्रा. महामंत्री अरविन्द प्रताप धनगर, प्रा. संगठन मंत्री प्रमोद राजपूत, नगर पालिका परिषद के लेखाकार अवधेश कुमार तिवारी, पालिका के कर निर्धारण अधिकारी अमरजीत सिंह यादव, एसो. के प्रा. वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकरन सिंह शाक्य, प्रा. उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद यादव, एसो. के प्रा. उपाध्यक्ष रिजवान अहमद, एसो. के प्रदेश संगठन मंत्री रामविलास यादव, विनोद राठौर,एसो. के संगठन मंत्री महेंद्र सिंह यादव, एसो. के प्रा. प्रचार मंत्री सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, एसो. के जिला सरंक्षक पं. गोविन्द माधव शुक्ला का भी शौल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया |
यह भी देखें : देव तुल्य कार्यकर्ताओ की जीत ऐसे देव तुल्य कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाने का कार्य करूंगी- सरिता भदौरिया
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया विधायक सदर इटावा ने एसो. की जिला ईकाई के पदाधिकारियों रजनीश राठौर, मुनेश यादव, वीरेंद्र वर्मा, मंजीत कठेरिया, वृजमोहन यादव, प्रशान्त अर्जुन, श्रवण वाजपेई, पवन त्रिपाठी, सुनील दुबे, अरविन्द यादव, शमशाद अहमद, जितेंद्र वाजपेई, वृजेश कुमार, लवकुश यादव, सतेन्द्र महेश्वरी, मु. सादिक, आरिफ नूर, को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई पालिका कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगो का अध्यक्ष राजीव यादव, उपाध्यक्ष अनिल वाजपेई, महामंत्री सुनील वर्मा ने मा. विधायका जी को मांग पत्र भेंट किया द्य इस अवसर पर मुनेश यादव को सफाई मजदूरो का अध्यक्ष मनोनीत किया गया एंव अरुण कुमार कोषागार को एसो. का प्रांतीय संयुक्त मंत्री मनोनीत किया गया |
यह भी देखें : हाजी निज़ाम कुरैशी बने व्यापार मण्डल के जिला संरक्षक
रजनीश राठौर को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया द्यपालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारी शमशाद, पुष्पेंद्र राजपूत को रक्त दान करने पर प्रशस्ति पत्र देकर विधायका ने सम्मानित किया द्यकार्यक्रम में कर्मचारी नेता आकाश प्रताप सिंह, आनंद शुक्ला, अनिल यादव,प्रशान्त गौड़, जयन्त शुक्ला, मंजेश यादव, अवनीश पांडेय, गोविन्द सिंह हेला, हसीन अख्तर, मु. सलीम, दिलीप यादव, जयकुमार, विशाल कुमार, वृजेश कुमार, नरेंद्र राजपूत, नीरज राजपूत, नितिन यादव, संतोष त्रिवेदी, सिंटू शर्मा, अवनीश राजावत, आशुतोष त्रिपाठी, नीरज शर्मा, सुशील जैन, रणधीर गोयल, सतीश यादव, अरविन्द यादव, आनंद यादव, संजीव सक्सेना, इमरान अहमद, लईक अहमद, तहसीन अहमद, नदीम, विशाल यादव, सहित पालिका के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे ।