Site icon Tejas khabar

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 3 मई से 5 मई तक संपन्न होगा

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 3 मई से 5 मई तक संपन्न होगा

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 3 मई से 5 मई तक संपन्न होगा

मतदान में लगे कार्मिकों को 3 से 5 मई तक प्रशिक्षण स्थल पर पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया जायेगा

औरैया। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 3 मई से 5 मई तक (प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 1:30 बजे से 5:30 बजे तक) सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण चौधरी विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय बालिका इण्टर कालेज दिबियापुर रोड औरैया में आयोजित किया गया है। मतदान में लगे कार्मिकों को 3 से 5 मई तक उक्त प्रशिक्षण स्थल पर पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। उन्होंने जनपद के समस्त जिलाध्यक्ष/महामंत्री, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल व समस्त निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार, 41-इटावा(अ0जा0) एवं 42- कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपेक्षा की है कि उक्त मतदान कराने हेतु आप स्वयं, निर्वाचन अभिकर्ता अथवा नियुक्त मतदान अभिकर्ता फोटो पहचान पत्र सहित उपस्थित रह सकते हैं।

यह भी देखें : डायनासोर की तरह समाप्त हो जाएगी कांग्रेस: राजनाथ

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रैली, गोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान, आमंत्रण पत्र द्वारा लोगों को वोट करने के लिए किया जा रहा जागरूक

औरैया। जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के दिशा निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रैली, गोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान, आमंत्रण पत्र द्वारा लोगों को वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
सदर ब्लॉक के मिहौली संकुल में खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों व अध्यापकों ने रैली निकाली। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान चलाकर अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प भी लिया गया। विद्यार्थियों ने तरह- तरह के स्लोगन बोलते हुए लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी देखें : राहुल को उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसी धरने पर

उन्होंने कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो… यह नारे लगाते हुए स्कूली बच्चों, शिक्षकों व ग्रामीणों ने रैली निकाली। छात्र-छात्राओं ने लोगों को मताधिकार की महत्ता समझाते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। हाथों में आकर्षक स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ छात्र-छात्राओं के साथ जागरूक ग्रामीणों ने भी गांव का भ्रमण किया। इसके बाद रैली पुनः स्कूल परिसर में जाकर समाप्त हुई। जहां पर उपस्थित लोंगो ने हस्ताक्षर अभियान में उत्साह के साथ भाग किया व हस्ताक्षर कर अनिवार्य मतदान करने की शपथ ली। इस दौरान एआरपी अश्वनी त्रिपाठी, अध्यापक/अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : कन्नौज के ‘तरकश’ के तीर से यादवलैंड पर निशाना साधने की कवायद

विभिन्न विद्यालयों में मतदाता शपथ ग्रहण, छात्र-छात्राओं की श्रृंखला, मतदाता जागरूकता अंतर्गत हुए कार्यकम

औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के दिशा निर्देशों में निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु शतत किये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता शपथ ग्रहण, छात्र-छात्राओं की श्रृंखला, मतदाता जागरूकता अंतर्गत परिचर्चा जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राये अपने मताधिकार के मूल को समझने तथा आमजन एवं अपने अभिभावकों को भी जागरूक करें कि लोकतंत्र की स्थापना में मताधिकार का जितना महत्व आपके मत का है उतना ही अन्य किसी का है इसमें सभी समान है इसमें किसी प्रकार का छोटे बड़े ऊंचे-नीचे का भेदभाव नहीं होता है इसलिए आगामी 13 मई को जनपद में मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए एक अच्छे और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में सहभागी बने।

उपरोक्त कार्यक्रम जनपद के जनता इंटर कॉलेज नुन्नारी पुर्वा सुजान, किसान इंटर कॉलेज भाग्यनगर, श्री जन सहयोगी इंटर कॉलेज अमावता, जनता इंटर कॉलेज सल्हापुर, जनता इंटर कॉलेज ककोर, मानस इंटर कॉलेज कंचौसी बाजार औरैया, राजकीय हाई स्कूल लखुनो ,राजकीय हाई स्कूल मानपुर औरैया में निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अध्यापक/अध्यापिकाएं, अभिभावक एवं आमजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version