Home » नगर पंचायत में आयी दूसरी जेसीबी का हुआ पूजन

नगर पंचायत में आयी दूसरी जेसीबी का हुआ पूजन

by
नगर पंचायत में आयी दूसरी जेसीबी का हुआ पूजन

दिबियापुर । शुक्रवार को नगर पंचायत द्वारा खरीदी गयी जेसीबी मशीन का हनुमान मंदिर सेहुद में मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया। अध्यक्ष राघव मिश्रा तथा अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय ने नगर पंचायत के सभासदों के साथ मिलकर विधि विधान पूर्वक पूजन कर नारियल फोड़ा। ज्ञात रहे कि अभी तक नगर पंचायत के पास मात्र एक जेसीबी मशीन थी जिससे कूड़ा उठाने के साथ नाला सफाई के कार्य में काफी परेशानी होती थी।

यह भी देखें : पॉपकार्न मेकिंग मशीन एवं दोना पत्तल मेकिंग मशीन को दिबियापुर चेयरमैन ने लाभार्थियों को की वितरित

अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि एक जेसीबी मशीन रेलवे लाइन के उस पार भगवतीगंज क्षेत्र में जब कि दूसरी इस पार ककराही बाजार क्षेत्र में रहेगी जिससे कार्य में तेजी आयेगी। पण्डित कपिल दुवे ने जेसीबी का पूजन कराया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल के अलावा सभासद इकरार खान, राहुल दीक्षित , इन्द्रपाल सिंह , राजीव शर्मा, रविप्रकाश , योगेन्द्र सिंह छोटू , सचिन गुप्ता, धरमपाल सिंह सेंगर ,अभय प्रजापति एवं राजेश कुमार तथा नगर पंचायत के कर्मी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News